Simpl App क्या है? Simpl App में अपना अकाउंट कैसे बनायें?यदि आप समय पर Simpl App के बिल का भुगतान नहीं करते है, तो आपको यह सब समस्या हो सकता है?

श्री अक्षय भट्ट
0
P - 282
DATE - 20 OCT 23

(toc)#title=(Table of Content)


Simpl App क्या है, और इस ऐप पर अकांउट कैसे बनाएं।

S(caps)impl एक प्रकार का क्रेडिट ऐप है, जिसके उपयोग करके आप किसी भी मर्चेंट पर एक क्लिक से भुगतान कर सकते है। इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए, इसमें ऐप आपको एक लिमिट प्रदान करता है, जो बहुत ही कम राशि का होता है, जैसे मेरे केस में यह राशि 1400 रूपया के करीब थी, चुकि मेरी सिबिल स्कोर 790 के करीब है। लेकिन एक चिज इसमें बहुत अच्छी हैै, कि यह अपने लिमिट आपके परफॉर्मेंस के हिसाब से बढ़ाते रहते है, आखिर मेरा लिमिट अभी 6400 रूपया है। हर महीने 1 से लेकर 15 तारिख तक किये गए खर्च का बिल बनकर आएगा जिसका भुगतान तीन दिन के भीतर करना होता है, जिसे ऐप आगे बढ़ा भी सकता है। इस दौरान आपसे किसी भी प्रकार का अन्य भुगतान नहीं मांगा जाता है, आपको सिर्फ अपने द्वारा खर्च किए गए राशि का भुगतान करना होता है।  आप इसके अकाउंट का पूरा पूरा परिचालन इसके ऐप के माध्यम से कर सकते है। 

Simpl App के निर्माता 


नित्या शर्मा, Co-Founder & CEO

मुख्यालय


Bangalore, India

Simpl App में अपना अकांउट कैसे बनाए

इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर के माध्यम से आपको ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होता है, इंस्टॉल करने के बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारियां जैसे मोबाइल नंबर, नाम, इमेल आइडी आदि डालकर साइन अप करना होगा उसके बाद आपका अकांउट बन जाएगा, आपको क्रेडिट स्कोर के हिसाब से एक लिमिट दी जाएगी, जिसका प्रयोग का कुछ खास मर्चेंट में भुगतान करने के लिए कर सकते है।


निचे उन मर्चेंट का विवरण दिया गया है, जिसमें Simpl App से भुगतान किया जा सकता है-


1.    Dunzo

2.    Jio Mart

3.    Zomato

4.    Freshmenu

5.    Licious

6.    1mg

7.    Big basket

8.    Rapido

9.    Practo

10.    Quickride

11.    Purplle.com

12.    Faasos.com


यदि आप समय पर Simpl App के बिल का भुगतान नहीं करते है, तो आपको यह सब समस्या हो सकता है-

यदि आप भुगतान के तिथी तक बिल के रकम का भुगतान नहीं करते है, तो Simpl App, आप पर 250 रूपया का राशि पेनाल्टी स्वरूप जी एस टी के साथ भुगतान करना पड़ सकता है, लेकिन यदि आप अपनी समस्या को Simpl App के कॉस्टमर केयर अधिकारी के साथ साझा करेंगे, तो वह आपका यह पेनाल्टी माफ भी कर सकते है, बशर्तें आप इसे आदत ना बनाये, और बिल का भुगतान समय पर करें। अन्यथा समस्या हो सकती है। 


Simpl app का मेरे व्यक्तिगत Review


मेरे पास Simpl App का अकाउंट है, और मै इसे कई महीने से प्रयोग कर रहा है, मैं इसका प्रयोग ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने, मोबाइल रिचार्ज करने, बिजली के बिल भुगतान करने, कई मर्चेंट पर दवाई ऑर्डर करने के लिए करता हूं,  मेरे हिसाब से यह बहुत आसान तरीके से भुगतान कर देता है, सुरक्षित भी है, पर इसमं बिल भु गतान करते समय किसी प्रकार का पिन आदि कि मांग नहीं करता है, ना ही कोई ओ टी पी मांगता है, एक बार मर्चेंट से लिंक करने के बाद दुबारा वेरिफिकेशन कि जरूरत नहीं पड़ती है। मेरे हिसाब से भुगतान करते समय कोई पिन आदि कि माग होनी चाहिए। क्योंकि भुगतान इत्तना  लेकिन आसानी से भी नहीं होना चाहिए। मेरे हिसाब से इसे बच्चों से दूर रखना चाहिए क्योंकि एक क्लिक के बाद तुरंत बिल का भुगतान हो जाता है। मै इसे हिसाब से  सुरक्षा के दृष्टी से 10 मे से 8 अंक देना चाहूंंगा। यह मेरे व्यक्तिगत विचार है।   

Simpl App कॉस्टमर केयर 

Email - help@getsimpl.com

ऑफिसियल वेबसाइट

https://getsimpl.com/




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Thank you

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!