गोपनीयता नीति

"HINDIINFO.NET" किसी अन्य पक्ष के साथ किसी भी प्रकार कि व्यक्तिगत जानकारीयों का साझा नहीं करता है और ना ही डाटा को संरक्षित करता है। केवल और केवल कुकीज़ के उपयोग के माध्यम से वेबसाइट के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए आपकी उपस्थिति के  डाटा को एकत्र की जाती है, जिसे आप आपके इंटरनेट ब्राउज़र की सेटिंग्स को संशोधित करके किसी भी समय बंद कर सकते है। इस वेबसाइट पर प्रदर्शित किसी भी विषय  का अन्य किसी वेबसाइट पर  पुन: प्रकाशन कि पूर्णत वर्जित है।


वेबसाइट पर कॉमेंट की नीति

इस वेबसाइट के धारक के पास बिना किसी पुर्व सूचना के इस वेबसाइट पर सबमिट की गई किसी भी कॉमेंट को संपादित करने अथवा हटाने का अधिकार निम्न संदर्भों में सुरक्षित है -

1. जब कॉमेंट स्पैम या संदिग्ध मालुम पड़े।

2. जब कॉमेंट अपवित्र एवं भद्दी हो।

3. आपतिजनक भाषा एवं अवधारणा का प्रयोग किया गया हो।

4. ऐसे कॉमेंट जिससे किसी व्यक्ति अथवा समुदाय पर व्यक्तिगत रूप से हमला हो।

यह गोपनीयता नीति  का वक्तव्य 22 जून 2024 को दिया गया है और इसमें नोटिस के साथ या बिना सूचना के भविष्य में बदलाव कि जा सकती है। आप इसे वेबसाइट पर मौजुद विकल्पों के द्वारा गोपनीयता के नीति के पेज पर आकर निरंतर हुए अपडेट का संज्ञान ले सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Thank you

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!