प्रिय पाठकों, कहानी बहुत पुरानी नहीं पर कहना जरूरी सा मेहसुस होता है, बचपन में पढ़ाई करते समय अक्सर गुगल कर दिया करता था, मुझे थोड़ी बहुत अंग्रेजी आती है, इसलिए मैं असानी से अपने डाउट्स को समझ लेता था, पर मेरे साथ वाले मेरे मित्र जनों आदि में ऐसे बहुत सारे लड़के एंव लड़कियां थी, जिनको डाउट्स तो जरूर ही होते थे, पर अंग्रेजी समझ में नही आने कि वजह से वो लोग मोबाइल होने के बावजुद भी गुगल नहीं कर पाते है।
गुगल में मौजुद बहुत सारी जानकारियां अंग्रेजी होती है, और उसका हिंदी में अनुवाद भी किया जाए, तो वह भी सही तरीके से नहीं हो पाता है,। क्युंकि हमारी भाषा को सिर्फ हम ही बेहतर तरीके से समझ सकते है।
इसलिए मैनें एक वेबसाइट का सपना देखा है, कि वब पुर्णत: हिंदी में हो, और भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग, इसे ब्राउज करके पढ़ सकें, इसके लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूं, आप लोग भी आए और मेरे इस सपने को सकार करने में मेरी सहायता करके हिंदी के विकास में योगदान करें। धन्यवाद
स्थापना - अक्टुबर 2013
लेखक - अक्षय भट्ट
Thank you