P - 301
DATE - 29 OCT 23
हमारे जीवन में हरेक रोज कुछ ना कुछ ऐसी घटनाएं घटती ही रहती है, जो हमारे उदासी का कारण होती है, आप जितनी भी कोशिश क्युं ही नी कर लों, लेकिन यह उदासी आपके जीवन से जाने का नाम हीं नहीं लेती है। यह उदासी कई रूपों कि होती है, कोई अपने बीबी से परेशान है, किसी कि नौकरी नहीं लग रही है, तो किसी का प्रेंम टुट गया है, और वो बेचारा देवदास बनकर घुम रहा है, यह सारी चिजे हमें उदासी कर देती है, हमें यह समझना होगा कि यह सारी परेशानियां अस्थायी है, यह चिरंत काल तक नहीं रहेगी, लेकिन अगर कोई कार्यवाही इसे दूर करने कि नहीं कि गई तो हो सकता है, यह पूरी जिंदगी आपको कचोटती रही है। इसलिए इस प्रकार के उदासियों बचने के लिए हमें कुछ उपाय करना चाहिए। अब यहां बात यह आती है, कि आखिर क्या ऐसा किया जाए, जिसे कि हमें इन सब उदासियों से पिछा छुट जाए, तो आइए इसके बारे में विस्तार से समझते है।
दोस्तों, हमारे बुजुर्गों ने एक कहावत कही है, कि खाली दिमाग शैतान का होता है, यदि हम अपने आप को किसी चिज में व्यस्त कर दें, तो उदास रहने का वक्त ही नहीं रहेगा, और फिर व्यस्त रहना एक आदत बन जाए, तो फिर उदास रहने का वक्त ही नहीं बचेगा। यदि आप विद्यार्थी है, और आपके साथ कोई ऐसी घटना हुई है, जो आपको हर वक्त उदास कर देती है, तो आपको अपना पूरा का पूरा वक्त पढ़ाई को दे देना चाहिए, इतना पढों कि उदास रहने का समय ही ना मिलें।
जीवन में किसके साथ परेशानी नहीं है, अगर उन परेशानियों को साथ रखकर जीवन को सोचा जाए, या फिर यह सोचा जाए कि परेशानियां खत्म हो जाए तब हम कुछ अच्छा करेंगे,तो आप जिदगी के दौड़ में पीछे रह जाओगो, अपनी परेशानी को ही अपनी अवसर बनाना है, और खुद को खुश रखकर आगे बढ़ना है।
अपने मंजिल को पाने के नशे में इतना व्यस्त हो जाओ कि तुम्हे उदासी होने का वक्त ही ना मिले। अगर यह तरकीब पूरी ईमानदारी से निभायी जाती है, तो इसमें कोई शक नहीं है, कि कामयाबी आपके कदमों में होगी।
Thank you