यदि आपको महसूस हो, की आपका सब कुछ खत्म हो गया, अब आपके सामने कोई भी विकल्प नहीं बचा है। तो यह बात जरूर ध्यान में रखिए की अंत के बाद ही नई शुरुआत होती है। आपके जीवन में सब कुछ खत्म होने का सीधा मतलब है, कि अब आपकी जिंदगी एक नई मोड़ लेने वाली है, और आपको शोक और अफसोस ना करके उस नए मोड़ के लिए तैयार हो जाना चाहिए, जीवन में बदलाव अति आवश्यक है, यह। आपको जीने का मकसद देती है।
जब हम किसी चीज को पाने कि पुरजोर कोशिश करते है, और हमारे पास कोई बैकअप प्लान भी नहीं होता, तो ऐसी स्थिती में हताशा हासिल होने पर हम अपना सब कुछ खो देती है, और मेहसूस करने लगते है, कि अब कुछ नहींं हो सकता, सब कुछ चला गया हाथ से। चूकि यह एक भ्रामकता है, जो कि हमारे निराशा और उदासी का फायदा उठाकर हम पर हावी हो जाता है। ऐसी स्थिती में हमें यह सोचना चाहिए कि जीवन का उद्देशय मात्र किसी चीज को पाना ही नहीं होता है, साथ ही साथ कभी किसी चिज को पाने कि कोशिश करें तो बैकअप प्लान जरूर रख लें, वो आपके आत्मविश्वास को बल प्रदान करता है। हमेशा यह याद रखें कि अंत ही शुरूआत है, और हताश ना हों।
Thank you